बिहार के छपरा को वंदे भारत की सौगात मिल गई. त्योहारों में ज्यादा भिड़ को देखते हुए डाउन वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है. ट्रेन दोपहर 2:15 पर चलेगी जो रात्रि में 21:30 पर छपरा पहुंचेगी.वहीं छपरा से रात 11:00 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
वंदे भारत का स्टॉप
लोको पायलट डीएन राय ने बताया, “आज इस ट्रेन के छपरा पहुंचने पर लोगों ने इसका तहे दिल से स्वागत किया है. आम यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है. इस ट्रेन से यात्रियों को सफर करने में मदद मिलेगी.”
लोको पायलट छोटू कुमार ने बताया, “पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने से बिहार जा रहे यात्रियों को त्योहार पर घर जाने के लिए काफी आसानी होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 140 प्रतिशत अधिक ट्रेन यात्रियों की मांग पर इस पूजा के सीजन में चलाई जा रही है.”