बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी जोर-शोर से प्रचार-पसार कर रही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को गया में रैली को संबोधित किया. उन्होंने हम प्रत्याशी दापी मांझी के समर्थन में वोटों की अपील की. साथ ही जीतन राम मांझी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर लोगों एक-एक लाख रुपए का लालच देकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने कहा, “एक जनसुराज पार्टी है. हम आपलोगों को सावधान कर रहे हैं. चुनाव आयोग इसपर ध्यान दे. एक-एक टोला में जाकर लोगों से एक-एक लाख का फार्म भराया जा रहा है. कह रहे हैं कि वोट दीजिएगा तो एक-एक लाख रुपए घर पहुंच जाएगा. चुनाव आयोग इस पार्टी पर कार्रवाई करे. ऐसी पार्टी पर केस दर्ज किया जाए. ”
जीतन राम मांझी ने आगे यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किस मुंह से वोट मांगने आई है. हम लोगों ने कई काम किए हैं. हम लोग वोट मांग सकते हैं, लेकिन जनसुराज वालों ने कौन सा काम किया है.