सहरसा: मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग अंतर्गत ई ग्राम कचहरी ऑनलाइन पोर्टल एवं राज्य के सभी जिला परिषदों का पोर्टल का लोकार्पण किया गया. उक्त अवसर पर सहरसा जिलांतर्गत कुल 33 इकाई पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है.
इस सन्दर्भ में ज्ञात हो की निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जिला प्रशासन किए जा रहे सतत कारवाई के फलस्वरूप निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने पश्चात निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, तत्पश्चात भवन प्रमंडल द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा संबंधित स्थलों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार