कटिहार: पूर्वी बिहार के 12 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती रैली 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में आयोजित की जाएगी. इस रैली में अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिलों के युवा भाग ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यालय सेना भर्ती क्षेत्र (बिहार और झारखंड) के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय, कटिहार द्वारा 22 अप्रैल 2024 से 03 मई तक पूरे भारत में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन किया गया था. ऑनलाइन आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.
इस रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट मनेश कुमार मीणा ने की. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, कटिहार सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आरके नरवाल, मेजर अरुण श्रीवास्तव, आरएमओ, एआरओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
जिला मजिस्ट्रेट ने शहर की पुलिस के तहत कानून और व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली के संचालन के लिए बुनियादी ढांचे सहित रैली अवधि के दौरान वर्षा एवं ठंड के मौसम से सुरक्षा का आश्वासन दिया।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन जनरेट किए गए रंगीन रैली एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा। एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही उम्मीदवारों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 06452-239035 और ईमेल आईडी sirsa.ktri@nic.in जारी की है.
कर्नल आरके नरवाल नव युवाओं से आग्रह है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और देश की सेवा के लिए अग्निवीर बनें। यह भर्ती रैली पूर्वी बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जहां वे अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार सेना में शामिल हो सकते हैं.
रैली के दौरान उम्मीदवारों का शारीरिक मानक, शिक्षा योग्यता, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ लाना होगा.
हिन्दुस्थान समाचार