नीट पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) के खिलाफ अपराध ईकाई यानी (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने माइंड संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति यानी डीए का केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि संजीव मुखिया सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है.
EOU ने अपनी जांच में पाया किया कि संजीव मुखिया पास आय से 144 प्रतिशत ज्यादा (1 करोड़ 75 लाख) की चल और अचल संपत्ति है. बता दें कि संजीव मुखिया पर बिहार में सिपाही की बहाली परीक्षा, शिक्षक बहाली परीक्षा और नीट यूजी का पेपर लीक कराने का आरोप है. इसके अलावा मुखिया ने झारखंड समेत अन्य राज्यों में अपने नेटवर्क के माध्यम से पेपर लीक कराकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.
कौन है संजीव मुखिया?
मास्टर माइंड संजीव मुखिया नालंदा जिले का निवासी है. वह कृषि कॉलेज में नौकरी भी करता था. उसकी नियुक्ति नंवबर 2011 में सबोर कृषि विवि भागलपुर में तकनीकी सहायक के रूप में हुई थी. फिलहाल वो नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नगरनौसा में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है. संजीव मुखिया की मां यशोदा देवी नर्स रह चुकी हैं, फिलहाल वे सेवानिवृत हैं.