बिहार में 13 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर जो ज्यादा चर्चा में हैं वो जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर है. उन्होंने चारों सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. लेकिन उनके लिए ये परीक्षा आसान होती नजर नहीं आ रही है. पीके को कल यानी 23 अक्टूबर को अपने दो प्रत्याशी को बदलना पड़ा. अब इसके बाद जनसुराज पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कुल 20 स्टार प्रचारक शामिल हैं.
इसमें सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि पीके ने लिस्ट में सबसे आखिरी में अपना नाम दिया है. इसे एक बड़ी रणनीति मानी जा रही है. साथ ही हर वर्ग के नेता को शामिल किया गया है ताकि हर वर्ग और समाज के बीच जाकर वोटरों को आकर्षित किया जा सके. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव को भी जगह दी गई है.
इसके अलावा यदुवंश गिरी, बसंत चौधरी, केसी सिन्हा, संतोष महतो, विनीता विजय, एजाज अली, दुर्गा प्रसाद सिंह, मुनाजिर हसन, रामबली चंद्रवंशी, आनंद मिश्रा, सकल देव साहनी, वसीम नय्यर अंसारी, अनुराधा यादव, आजम हुसैन अनवर, सुनील कुमार सिंह उर्फ छैला बिहारी का नाम शामिल है.