मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस केस में 14 आरोपित दबोचे जा चुके हैं. तीन आरोपित फरार हैं. तीनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
Three more people have been arrested from Pune in Baba Siddiqui murder case. A total of 14 people have been arrested so far in this murder case. Rupesh Rajendra Mohol (22), Karan Rahul Salve (19) and Shivam Arvind Kohad (20) have been arrested. Their involvement in the case has…
— ANI (@ANI) October 23, 2024
मुंबई पुलिस ने बुधवार देरशाम पुणे में दबिश देकर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) को गिरफ्तार किया. तीनों पुणे के रहने वाले हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने 29 वर्षीय अमित कुमार को हरियाणा से पकड़ा है.
NCP leader Baba Siddiqui murder case | Another accused named Amit Hisamsing Kumar, aged 29 years, resident of Nathwan Patti, Kaithal, Haryana, has been arrested. Till now, 11 accused have been arrested: Mumbai Crime Branch
— ANI (@ANI) October 23, 2024
पुलिस के अनुसार, कुमार हिरासत में लिए गए शूटरों में से एक गुरमेल सिंह और हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. अख्तर इस समय फरार है. क्राइम ब्रांच ने अमित कुमार को मंगलवार शाम हरियाणा से पकड़ा और उसे बुधवार को मुंबई लेकर पहुंची. उसे अदालत ने 4 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा है. उल्लेखनीय है कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी. इस हत्याकांड में बाबा सिद्दकी की मौत हो गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- अररिया: दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लोग गिरफ्तार