फारबिसगंज/अररिया: अररिया के मारवाड़ी पट्टी वार्ड संख्या 17 स्थित धर्मशाला के पास दवा दुकान में दवा व्यवसायी दीपक भगत की लूट के दौरान गोली मारने की घटना के बाद गठित पुलिस की विशेष टीम ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर जिला लूट कांड गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, आठ मोबाइल फोन, अभियुक्त के कपड़े और 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि 19 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने लूट को अंजाम देने के दौरान एक व्यवसायी को गोली मार दी थी. इसके बाद उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टावर डम, सीडीआर, एसडीआर का विश्लेषण करते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान कर 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बिहारीगंज निवासी प्रिंस कुमार उर्फ पिस्टल यादव, देवा कुमार, मोहम्मद साहिल, पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के आर्यन कुमार, महलगांव थाना क्षेत्र के बाघ नगर वार्ड संख्या 2 निवासी छोटू कुमार उर्फ निशांत यादव और सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हिन्दुस्थान समाचार