पूर्णिया के राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया के हाट थाना में लिखित शिकायत कर अररिया सांसद प्रदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पिछले दिनों अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने एक बयान में कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. यह बयान गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान उन्होंने दी थी. इस बयान के बाद विपक्ष के लोग हमलावर हो गए हैं. जिले और राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है.
एक तरफ जहां सांसद पप्पू यादव ने इस बयान की खिलाफत की है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर आलोक कुमार एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा, महासचिव चाहत यादव इत्यादि ने मिलकर पूर्णिया के के हाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत करने वालों ने मीडिया कर्मियों से बताया कि यह बयान किसी भी रूप में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है एवं किसी न किसी रूप में यह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने वाला बयान है. इन लोगों ने कहा कि हम लोग किसी भी कीमत पर किसी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं देंगे.
हिन्दुस्थान समाचार