बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हिंदु स्वाभिमान यात्रा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. दरअसल नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कल यानी 22 जुलाई को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान भाइयों के तरफ कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो हम यादव ईंट से ईंट बजा देंगे. अब इसे लेकर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू के राज में दंगा हुआ, उससे तेजस्वी यादव आनंदित हैं. हमने 6 दिन की यात्रा की, लेकिन कहीं पर किसी तरह की कोई तनाव वाली स्थिति नहीं बनी.
उन्होंने आगे कहा, ‘तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देने की बात कर रहे हैं.लगता है कि और लोग चूड़ी पहन कर बैठे हुए हैं और यह ईंट से ईंट बजा देंगे. लालू यादव पुत्र मोह में हर दिन मजार पर आप जाइए. आप हिंदुओं को गाली दीजिए. हिंदुओं को मरवा दीजिए. आप दंगा कराना चाहते हैं और फुलवारी शरीफ दोहराना चाहते हैं.’
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ही रोहिंग्या की आरती उतारते हैं. मजार में जाते रहे हैं, अब बिहार में जंगल राज खत्म हो गया. यह नीतीश कुमार का राज है.
बता दें कि गिरिराज सिंह के हिंदु स्वाभिमान यात्रा की घोषणा करते ही सियासत तेज हो गई थी. उनका ये यात्रा 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चला. जिसपर कल यानी 22 अक्टूबर को तेजस्वी यादव ने गिगिराज सिंह पर हमला बोला था.