बिहार में 13 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर फुल एक्शन मोड में है. उन्होंने चारों सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. लेकिन अचानक प्रशांत किशोर को अपने दो प्रत्याशियों को बदलना पड़ा है. पीके ने तरारी सीट से सेना के रिटायर्ड अधिकारी एसके सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं बेलागंज विधानसभा सीट से रिटायर प्रोफेसर खिलाफत हुसैन उम्मीदवार बनाया गया था.
सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. मनोज भारती ने दोनों ही सीट पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की है. तरारी से किरण सिंह को मैदान में उतार गया है. इसके अलावे बेलागंज विधानसभा सीट से अब हुसैन की जगह मोहम्मद अमजद चुनाव लड़ेंगे.
क्यों बदला गया उम्मीदवार?
एसके सिंह भोजपुर के करथ गांव के निवासी है, लेकिन सेना से रिटायर होने के बाद वो दिल्ली में रह रहे हैं. और वोटर लिस्ट दिल्ली का ही है, जबकि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बिहार का ही वोटर होना जरूरी है.
वहीं, बेलागंज विधानसभा सीट पर रिटायर प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को चुनाव के मैदान में उतारा गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. जिसके कारण प्रशांत किशोर ने पूर्व मुखिया मोहम्मद अमजद को मैदान में उतारा है.