भारत के पूर्वी हिस्से में 7 राज्य हैं, जो सेवन सिस्टर्स कहलाती हैं. सातों राज्य पश्चिम बंगाल के एक संकरे गलियारे के द्वारा पूरे भारत से जुड़ें हैं. सरल शब्दों में कहें, तो यह गलियारा ही शेष भारत से उन सात राज्यों तक पहुंचने का जरिया है. इस गलियारे को आधिकरिक रूप से सिलिगुड़ी कॉरिडोर कहा जाता है क्योंकि पश्चिम बंगाल का सिलिगुड़ी शहर इस कॉरिडोर के पास स्थित है. वहीं आमतौर पर बोलचाल या कूट भाषा में यह कॉरिडोर चिकन नेक के नाम से मशहूर है. यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि नक्शे में यह कॉरिडोर, एक स्थान पर 27 किलोमीटर संकीर्ण है, जो पूर्वोत्तर भारत को शेष देश से जोड़ने का एकमात्र भारतीय जरिया है. चिकन नेक नाम पड़ने का एक कारण यह भी है कि दूर से नक्शे में यह हिस्सा मुर्गे की गरदन जैसा दिखाई देता है. क्या है चिकन नेक और भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है जानें इस वीडियो में…
Tags: