फारबिसगंज/अररिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ सीमांचल के अररिया पहुंची. वहीं, वे सोमवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में की पूजा अर्चना की उनके साथ स्वामी दीपांकर भी थे. वहीं, नगर में विशाल जुलूस भी निकाली गई जिसमे गिरिराज सिंह , स्वामी दीपांकर, अररिया सांसद, फारबिसगंज विधायक एवं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
इस दौरान वे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये यात्रा किसी के खिलाफ नहीं निकाली जा रही है, बल्कि इसके जरिए हिंदुओं को जगाने की कोशिश की जा रही है. गिरिराज सिंह के मुताबिक, इस यात्रा के जरिए वो किसी का विरोध नहीं करना चाहते, बल्कि हिंदुओं को जगाना चाहते हैं अपने भाषण में उन्होंने हिंदुओं के एकजुट रहने की भी बात कही, वहीं, गिरिराज सिंह ने इशारों ही इशारों में पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला है. दरअसल पप्पू यादव कुछ दिनों से गिरिराज सिंह की यात्रा पर लगातार सवाल उठा रहे थे. ऐसे में अररिया में गिरिराज सिंह ने सांसद पप्पू यादव का बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि मेरे लाश से गुजरना होगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती होकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं.
हिन्दुस्थान समाचार