हिज्बुल्ला ने लेबनान से इजरायल की इमारत पर ड्रोन अटैक किया है. लेबनान से लॉन्च किया गए ड्रोन के जरिये इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टारगेट करने का प्रयास किया गया. शनिवार को दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास ये ड्रोन ब्लास्ट कर गया.
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि हमले के समय नेतन्याहू मौजूद नहीं थे. यह हमला इज़राइल द्वारा गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराने के दो दिन बाद हुआ है.सऊदी आउटलेट अल-हदथ ने दावा किया कि ड्रोन हमले में इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की.
आईडीएफ ने कहा कि लेबनान से लॉन्च किया गया ये ड्रोन एक खुले क्षेत्र में गिरा. इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आईडीएफ ने कहा कि आज सुबह आज सुबह लेबनान से दागे गए रॉकेट के बाद हाइफा क्षेत्र में वॉर्निंग सायरन बजने लगे. इज़रायली मीडिया के अनुसार, दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निवास स्थान के पास एक ड्रोन में धमाका हुआ है.
जो सुचनाएं आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि ड्रोन सीधे अपने लक्ष्य को हिट करने में सक्षम था. इजरायली रक्षा बलों ने माना कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम इस ड्रोन हमले को रोक नहीं पाया.
ये भी पढ़ें: Anti-Sikh Riot: नेता सज्जन कुमार के खिलाफ और गवाहों के बयान दर्ज कराने की अनुमति