केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आज दूसरा दिन है. इसे लेकर आज वे कटिहार पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ अध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हमलोग हिंदू समाज को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. कटिहार के बाद वे पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा कि ये किसी राजनीतिक दल की यात्रा नहीं है. राजद के हिंदू भी साथ चल रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के लोग भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. हिंदुओं को एकजुट करने के लिए हम सब चले हैं. स्वामी दीपांकर जी महाराज भी साथ चले हैं, जो बीते दो वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, “ये किसी राजनीतिक दल की यात्रा नहीं है. ये यात्रा हिंदुओं के एक होने के लिए है. हमने स्वामी दीपांकर जी को भी साथ रखा है. जनसंख्या हमारी जहां-जहां घटी है, वहां-वहां हम बचे नहीं हैं. संगठित हिंदू मजबूत हिंदू. मुझे समझ में नहीं आता कि जब औवेसी आते हैं और तेजस्वी यादव मुस्लिम को एकत्रित करते हैं तब किसी के पेट में दर्द नहीं होता.”