पटना/बांका: बिहार में बांका जिले के के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास शुक्रवार देररात को एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में चार कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई. करीब 11 श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में अस्तपताल में भर्ती कराया।
फूलीडुमर थाना के अनुसार, कांवडिया भागलपुर जिले में सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गांगा से जल भरकर गौरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. आरोपित ट्रक चालक फरार हो गया. एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि दुर्घटना में करीब 10-11 लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. चार लोगों की मृत्यु हुई है. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. हादसे की खबर पाकर पहुंचे एसडीएम और पुलिस के बड़े अफसरों ने भीड़ को शांत कराया.
हिन्दुस्थान समाचार