भागलपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. 18 अक्टूबर से इस यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा को सफल बनाने के लिए भागलपुर में कई सामाजिक और धार्मिक संगठन के साथ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं.
उधर गिरिराज सिंह के इस यात्रा को लेकर बयान बाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने गिरिराज सिंह को पहचाने से इनकार करते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है. संविधान सबों को घूमने और टहलने की आजादी देता है. इसमें अगर कोई गिरिराज नाम का आदमी आता है तो इससे हमलोग को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
स्वाभिमान यात्रा को लेकर भागलपुर में जोर शोर से तैयारी की जा रही है. शहर के जिला स्कूल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। 18 अक्टूबर को गिरिराज सिंह पहले बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा करेंगे, फिर जिला स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. गिरिराज सिंह कैसे यात्रा में भागलपुर सहित आसपास के कई जिलों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार