आज वाल्मीकि जयंती है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मिकी जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक एक्स फोस्ट में कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आदिकवि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य ने मानव समाज को प्रभु श्री राम की अलौकिक कथा का उपहार दिया है.
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! आदिकवि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य ने मानव समाज को प्रभु श्री राम की अलौकिक कथा का उपहार दिया है। रामायण में मानवीय आदर्शों का अनुपम चित्रण मिलता है। आदिकवि द्वारा वर्णित आदर्शों के मार्ग पर चलने का…
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2024
उन्होंने कहा कि रामायण में मानवीय आदर्शों का अनुपम चित्रण मिलता है. आदिकवि द्वारा वर्णित आदर्शों के मार्ग पर चलने का प्रयास सभी को करना चाहिए. मैं महर्षि वाल्मीकि की पावन स्मृति को नमन करती हूं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आप सभी को वाल्मीकि जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”
आप सभी को वाल्मीकि जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/EVb79dKHky
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर वीडियो अपलोड करते हुए अपना शुभकामना संदेश जारी किया. उल्लेखनीय है कि वाल्मीकि जयंती हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. आज वाल्मीकि जयंती देशभर में जगह-जगह झांकी निकाली जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत से चढ़ा सियासी पारा, RJD ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप