नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा की कमान संभाल ली. उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे.
पंचकूला में ये शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्रियों ने शिरकत की. बीजेपी ने राज्य में तीसरी बार जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा की राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी दल ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई हो.
बता दें केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और मोहन यादव की मौजूदगी में कल विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैन को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी ने हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं हैं, जबकि बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता थी. वहीं कांग्रेस को 37 सीटें ही मिल सकी. बताया जा रहा है कि नायब सिंह सैनी के साथ 10 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. इससे पहले 12 मार्च 2024 को वह पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री चुने गए थे. मुख्यमंत्री बनने से पहले नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वह 2019 में सांसद चुने गए थे. सैनी अंबाला के नारायणगढ़ से आते हैं. वो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री और जिलाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 2014 में सैनी नारायणगढ़ से विधायक बने और फिर 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.