महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार में 4 सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक्शन मोड में नडर आ रहे हैं. उन्होंने तरारी विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सीट से सेना के रिटायर्ड अधिकारी एसके सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है. कैंडिडेट बनते ही एसके सिंह ने कहा कि मैं अग्निवीर योजना से सहमत नहीं हूं, इसपर दोबारा पुनर्विचार और सुधार की जरूरत है.
प्रशांत किशोर ने चारों सीट पर कैंडिडेट का चयन कर लिया है. कुछ दिनों के बाद तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
मीडिया ने पीके से पूछा कि रिटायर्ड लोगों पर ही आप भरोसा क्यो जता रहे? युवाओं को मौका क्यों नहीं दे रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि यह तपे तपाए सैनिक हैं. हर परिस्थिति का सामना कर चुके हैं. युवाओं को भी मौका दिया जाएगा.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के चीफ राजीव कुमार ने कल (15 अक्तूबर) को पीसी में कहा कि बिहार में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. 23 नवंबर को उप चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.