हरियाणा में आज ((16 अक्टूबर)) हुई बीजेपी विधायक की मीटिंग में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. कल (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम के रुप में शपथ लेंगे.
#WATCH नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। कल 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/NGTBamBRLe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को भाजपा विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता पूरी हो गई है..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 17 अक्टूबर को नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का कल जायजा भी लिया. अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
आज होने वाली बैठक के बाद राज्यपाल को उन विधायकों की सूची सौंपी जाएगी, जो मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे. इसके बाद राज्यपाल 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के लिए नायब सैनी और मंत्रियों को निमंत्रण देंगे.
तीसरी बार बदली गई शपथ ग्रहण की तारीख
बता दें हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम तीसरी बार बदलाव के साथ अब तय हो गया है. नायब सैनी और उनके मंत्री अब 17 अक्टूबर को पंचकूला में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए परिवहन विभाग द्वारा सभी जिलों में रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद कार्यक्रम में बदलाव हुआ और पंचकूला में 15 अक्टूबर को आयोजित करने की बात कही गई. हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से शुक्रवार को एक पत्र जारी करके पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक आयोजन कमेटी का गठन तक कर दिया गया था. यह कमेटी अपने कार्यों में जुटी हुई थी. इस बीच शनिवार को फिर से कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण रखा गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार