केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एनसीपी नेता उमर अब्दुल्ला प्रदेश ने सीएम पद की शपथ ले ली. श्रीनगर को शेर -ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने सीएम पद शपथ ली. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले, जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में “शेर-ए-कश्मीर” शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
उमर अब्दुल्ला को 10 अक्टूबर को हुई बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था. उन्होंने 11 अक्टूबर को राजभवन जाकर LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बता दें उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दो सीटों से चुनाव जीते हैं. वह गांदरबल सीट बरकरार रख सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का समीकरण
जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. 90 सीटों पर तीन चरणों में संपन्न हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर विजय मिली तो कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि 29 सीटों के साथ बीजेपी राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका अदा करेगी. वहीं महबूबा मुफ्ती के 3 प्रत्याशी ही विधानसभा पहुंच पाए. आम आदमी पार्टी ने भी यहां खाता खोला है. उनका एक विधायक चुनाव जीता है.
6 साल बाद हटाया गया राष्ट्रपति शासन
जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया के बाद रविवार देर रात राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया. 6 साल बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन हटाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार देर रात आदेश जारी कर इससे संबंधित 31 अक्टूबर, 2019 के अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया है. इस तरह अब जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है.