भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन के चीफ राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा. ईसी ने बताया कि यहां एक ही चरण में यहां संपन्न होगा. वहीं, 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.
वहीं, झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव आयुक्त के अनुसार 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जिसमें से पहले फेज में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, फेस-2 में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. वहीं, दोनों ही राज्यों में 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।" #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/UITm5733HV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024