केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ (Hindu Swabhiman Yatra) को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर आलोचना की है. कांग्रेस ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा को नौटंकी बताया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि वे हिंदू स्वाभिमान के नाम पर यात्रा की नौटंकी बंद करें. क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बिहरा में हिंदू स्वाभिमान खतरे में है.
प्रेमचंद मिश्रा ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि बीजेपी नेता माहौल बिगाड़ने के लिए हिंदू के नाम पर ढोंग पाखंड का सहार ले रहे हैं. उन्होंने गिरिराज सिंह को सलाह दी कि वे बांग्लादेश जाकर वहां के हिंदूओं के हितों की रक्षा और उनके स्वाभिमान जगाने की यात्रा निकाले. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास पर प्रदर्शन या आमरण अनशन करें.
बता दें कि गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू करने वाले हैं. इस यात्रा का विषय ‘संगठित हिंदू – सुरक्षित हिंदू’है. इसका मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना है. ये यात्रा 5 दिनों तक चलेगी. इसकी शुरूआत भागलपुर से होगी और खत्म किशनगंज में होगी. गिरिराज सिंह भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों की यात्रा करेंगे. बता दें कि ये 5 जिले मुस्लिम बहुल हैं, यहां उनकी यात्रा के दौरान हिंदू की एकजुटता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.