सीएम नीतीश कुमार आज मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगी. साथ ही कई विभागों से जुड़ी विकास योजनाओं को सरकार ने पास किया. बिहार खनिज समानुदान, परिवहन, अवैध खनन और भंडारण निवारण संशोधन नियमावली 2024 की मंजूरी मिली.
कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि, बिहार पुलिस के सभी अनुसंधानकर्ताओं (IO) को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसे लेकर 190 करोड़ 63 लाख 2 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है.
बता दें कि एक अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बिहटा पटना में 300 बेड के हॉस्पिटल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी. वर्ष 2025 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ ही निजी वाहन चालकों के सामाजिक आर्थिक यूनियन के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 की भी मंजूरी दी गई थी.