पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात उद्योगपति एवं टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने वैश्विक स्तर पर विस्तार किया. उन्होंने न केवल भारतीय उद्योग जगत में अहम योगदान दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में भी अपना जीवन समर्पित किया. उनकी विरासत सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें वर्ष 2000 में पद्म भूषण एवं 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से औद्योगिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी जाते शोक.उन्होंने हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उनका योगदान रहा है. रतन टाटा के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार