सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर LJP(RV) के मुखिया चिराग पासवान ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भारत रत्न मिलना ही चाहिए. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात होनी चाहिए. सीएम का राजनीतिक अनुभव बहुत से राजनेताओं से कम नहीं है. उनकी राजनीति आपको पसंद और नापसंद भी आ सकती है, लेकिन यह बात सच है कि वे संघर्ष करके आज इस मुकाम तक पहुंचे और लंबे समय तक भारतीय राजनीति की एक धुरी बने रहे हैं.
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को जदयू की कार्यकारिणी बैठक हुई थी. जिसे लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न देने की मांग करते हुए राजधानी पटना में पोस्टर लगाए थे. इस पोस्टर में लिखा गया था, ‘प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भारत रत्न दिया जाए.’ ये पोस्टर जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगाई गई थी. हालांकि, जेडीयू ने छोटू सिंह की मांग को सिरे से नकार दिया है.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान, दोनों की पार्टियां एनडीए में है. हालांकि, चिराग अक्सर नीतीश की नीतीयों के खिलाफ रहे हैं.