सरकारी आवास से तेजस्वा द्वारा सामान उठा ले जाने वाला मुद्दा गरमाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकारी आवास को खाली करने के बाद जो हमपर आरोप लगाया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर जिन्होंने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है, उन सभी को लीगल नोटिस भेजेंगे.
तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि उनके पास आवास की वीडियो रिकॉर्डिंग है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बिलकुल गलत हैं. उन्होंने आगे कहा, हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया. उसके बावजूद इस तरह का आरोप लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है. सारा वीडियो हमारे पास है. कौन क्या बयान दे रहे थे. सब कुछ हमारे पास है. हमने वकील से बातचीत किया है. बहुत जल्द वैसे लोगों पर लीगल नोटिस करेंगे जिन्होंने हम पर नल और यहां तक की टोटी चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई मीडिया के लोग भी इस तरह के खबर को चलाएं हैं. सब कुछ हमने देखा है. इस आधार पर हम वकील से बात भी कर लिए हैं. तेजस्वी जो बोलता है वह करता है. बहुत जल्द ही इस मामले पर हम लीगल नोटिस करने जा रहे हैं.”
तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना नहीं सकती है. वह किसी तरीके से छवि को धूमिल करना चाहती है. बिहार के लोग जानते है कि तेजस्वी यादव जो बोलते हैं, वो करते हैं.