इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग बढ़ती जा रही है. जहां हिजबुल्लाह, इजराइल पर हवाई हमले कर रहा है तो वहीं इजराइल, लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है. इसी तनाव के बीच इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को लेबनान की आवाम के नाम संबोधन दिया है.
वीडियो मैसेज में पीएम नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह की ताकत कम करने और हजारों आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही हिजबुल्हाह चीफ नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन के खात्मे का दावा किया है.
This is a message to the people of Lebanon: pic.twitter.com/btMQR0Xwtn
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 8, 2024
वहीं पीएम नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से बदलवा के अवसर का फायदा उठाने और खुद को हिज्बुल्लाह के चंगुल से आजाद करने की अपील की. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अब आप (लेबनान के लोग) अपने देश को वापस ले सकते हैं और इसे शांति और समृद्धि के रास्ते पर वापस ला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. नेतन्याहू ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह इस समय पिछले कई सालों की तुलना में सबसे कमजोर है.