हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी है. अब तक के रुझानों में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, रेवाड़ी सीट की बात करें तो राजद सुप्रीमों लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है. अब तक की मतगणना के अनुसार वे लगातार पीछे चल रहे हैं. चिरंजीव राव कांग्रेस के उम्मीदवार है. अभी के रुझान के अनुसार बीजेपी को हरियाणा में कुल 40 सीट मिली है, वहीं कांग्रेस 34 सीट पर बनी हुई है. रेवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे है.
राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने हरियाणा में अपने जीजा चिरंजीव राव का बढ़-चढ़ कर चुनाव प्रचार किया था. वहीं, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वीडियो के जरिए हरियाणा के जनता से वोट की अपील की थी.
आपको बता दें कि लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का राव की शादी चिरंजीव राव से हुई है. चिरंजीव हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री अजय सिंह यादव के पुत्र हैं. पत्नी अनुष्का ने भी चिरंजीव राव के लिए जमकर प्रचार किया था.