इजरायल ने सोमवार को हिज्बुल्लाह पर जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान में 100 लड़ाकू विमानों के साथ करीब 120 साइटों पर हमला किया. ये विमान लगभग 1 घंटे तक बम बरसाते रहे. ये खतरनाक एयरस्ट्राइक एक घंटे तक जारी रही जहां टारगेट बनाकर जवाब दे रहा है. ये हमले बीते दिन 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले की बरसी पर हुई जिस युद्ध को चलते हुए अब एक साल पूरा हो चुका है.
IDF ने सोमवार को यह घोषणा की कि उत्तरी इजराइल में क्लोज मिलिट्री का जोन बनाया गया है. लेबनान में इजराइली ग्राउंड ऑपरेशन चालू होने के बाद चौथ मिलिट्री जॉन बनाया गया है. हाल ही हमलों की जानकारी देते हुए आईडीएफ की तरफ से कहा गया कि हमारे ठिकानों ने हिजबुल्लाह के विभिन्न यूनिट्स को टारगेट किया गया है. हमारे विमानों ने निशाना बनाकर हमलों को किया गया है, इस दौरान दक्षिणी रीजनल यूनिट्स , रादवान पर मिसाइलों और रॉकेटों से हमले किये गए.
IDF के अनुसार हिजबुल्लाह के कमांड और कंट्रोल की फाइरिंग के जोन्स को नष्ट के लिए किया गया था. साथ ही इजरायली ग्राउंड ऑपरेशन में शामिल सैनिकों को उनके लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता करने के उद्देश्य से ये एयरस्ट्राइक किए गए. इजराइल में एक तरफ 7 अक्टूबर को हुए हमले की सभा को लेकर शोक सभा चल रही थी तो वहीं दूसरे मोर्चे पर सेना लेबनान को सबक सिखा रही थी.
आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में शामिल शोक सभा के इवेंट्स को निशाना बनाते हुए हमला किया था और इजराइल रॉकेट छोड़े गए. इसके बाद उन्होंने युद्ध को जारी रखने की ठान ली है. अब तक गाजा के इस युद्ध में उसके 42, 000 लोंगो की मौत हो गई है साथ ही कई सुरंगों को भी नष्ट किया गया है.