5 देशरत्न भवन को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव विवादों में घिर गए हैं. सरकारी आवास से सामान चोरी के आरोप पर राजद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जब दिल्ली में बीजेपी की राजनीतिक टोंटी खुल गई, तब वे लोग देशरत्न मार्ग पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने भवन निर्माण विभाग से इस संबंध में लिस्ट जारी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरीके की बात कह रहे हैं, क्या वह भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं?
शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि जिस तरीके की ओछी राजनीति हो रही है, इस मामले को लेकर हमलोग कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें ये साबित करना पड़ेगा कि इस भवन में क्या-क्या चीज लगी थी और क्या-क्या चीज निकाली गई है. जो लोग भी इस तरीके के आरोप लगाए हैं, उनको कोर्ट में माफी मांगनी होगी.
उन्होंने कहा, “टोंटी खुल गया. किसी को नहीं छोड़ेंगे, कोर्ट जाएंगे, सबको पार्टी बनाएंगे और नाक तक रगड़वाएंगे. प्रूव करना होगा कि क्या-क्या लगा मिला था, क्या-क्या चीज है? सब बताना होगा. लंपटई नहीं चलेगा. भवन निर्माण विभाग सभी चीजों की जानकारी साझा करे. डिप्टी सीएम को भी माफी मांगना होगा. सबकुछ का वीडियो है हमारे पास”