केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव का मतगणना पूरा हो चुका है. कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस 49 सीटों पर पूर्ण बहुमत मिल गई है. वहीं, पीडीपी 3 सीट और अन्य 10 सीट दर्ज की है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग हुई है. पहले फेज में 24 सीटें, दूसरे में 26 और तीसरे में 40 सीटों पर मतदान हुए. जम्मू-कश्मीर की मुख्य दावेदार पार्टियों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) हैं. जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष के बाद विधानसभा चुनाव हुए. धारा 370 हटने के बाद ये पहली बार चुनाव हुआ है. तीनों चरण में कुल मतदान 63.45 प्रतिशत हुए.
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों के आभारी हैं. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. इन दो सीटों के नाम बडगाम और गांदरबल है. दोनों ही सीटों से उमर जीते हैं.
किसको कितनी सीटें मिली?
NC+ 49
PDP 3
BJP 29
AIP+ 1
OTH- 8