हरियाणा में बीजेपी को फुल बहुमत मिल गया है. अब तक के चुनाव नतीजों में बीजेपी 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस 36 सीट, आईएनएलडी को 2 और अन्य ने 3 सीट हासिल की हैं. वहीं जेजेपी ने इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई. हरियाणा चुनाव के परिणाम ने एग्जिट पोल को गलत साबित कर दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी.
नई दिल्ली में आज शाम पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं क संबोधित करेंगे. जीत के जश्न के लिए बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर दे दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया है.
बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ. जिसमें 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. 5 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग हुई. इस बार कुल मतदान 67.90 प्रतिशत हुए थे.
किसको कितनी सीटें मिल?
हरियाणा
BJP- 49
कांग्रेस- 36
जेजेपी+ 00
INLD+ 02
अन्य- 03