बिहार में NDA सरकार के विश्वाससत के दौरान खरीद-फरोख्त के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ा खुलासा किया है. फरवरी महीने में JDU विधायक सुधांशु शेखर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत पर शुरू हुई जांच में अहम खुलासे किए गए है.
सूत्रों के मुताबिक, विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बड़ी रकम दी जानी थी. इन विधायकों को NDA सरकार गिराने के लिए पैसों का लालच दिया जा रहा था और और विपक्ष अपने पाले में करने के लिए तैयार थे. पैसे की लालच में नहीं आने पर अपहरण तक की धमकी दी गयी थी. कुछ विधायकों द्वारा एडवांस के रूप में कुछ पैसे लिए गए है. इसके सबुत EOU की जांच में मिले हैं. जांच में ये भी पाया गया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल में बैठे लोगों के माध्यम से त्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग की लालच दी गई थी. अगर सीएम नीतीश मार के नेतृत्व वाली सरकार फ्लोर टेस्ट हार जाती तो विधायकों को दूसरे राज्यों में हवाला के जरिए पूरे रकम दिए जाते. इस बात की पुष्टि EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है.
डीआईजी ने कहा, “हॉर्स ट्रेडिंग के इस केस में अब तक की जांच में EOU को पता चला है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार विश्वास मत में हार जाती, तो विधायकों को दूसरे राज्यों में हवाला के जरिए पूरे पैसे दिए जाते. EOU को सरकार को अव्यवस्थित करने के लिए विधायक के अपहरण और मतदान के लिए प्रलोभन के भी साक्ष्य मिले हैं.”
क्या है पूरा मामला?
12 फरवरी 2024 को नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना था. मधुबनी के हरलाखी से जदयू के विधायक सुधांशु शेखर ने 11 फरवरी को कोतवाली थाने में दो विधायकों के अपहरण और 10 करोड़ रुपए की लालच देने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में ये कहा गया था कि धायक बीमा भारती और दिलीप राय का अपहरण किया गया है. साथ ही उन्होंने ने विधायकों के खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया था. शेखर ने कहा कि मेरे अलावा कई विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई थी और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था. इस मामले में JDU विधायक डॉ. संजीव कुमार को भी आरोपी बनाया गया था.
फ्लोर टेस्ट के दिन जेडीयू के तीन विधायक सदन में देर से पहुंचे थे. वे स्पीकर चुनाव में मौजूद नहीं थे. नीतीश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी गई थी. EOU के साथ-साथ ED भी जांच कर रही थी.