बिहार में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव द्वारा 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला खाली करने का मामला गरमाता जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है बंगले में लगा कीमती सामान अपने साथ उखाड़ ले गए हैं.
दानिश इकबाल ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने साथ नए सोफे उठा ले गए. इसके अलावा बंगले की AC भी निकाल कर ले गए. साथ ही बंगला से हाइड्रोलिक पलंग गायब है. ड्रेसिंग टेबल का महंगा शीशा गायब है. बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर भी निकाल ले गए. इतना ही नहीं वॉशरूम के नल की टोंटी फी गायब है. बीजेपी ने आगे ये भी कहा कि जल्द ही भवन निर्माण विभाग द्वारा गायब हुई सामानों की लिस्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि ये 5 देशरत्न मार्ग वाला बंगला बिहार के उपमुख्यमंत्री को दी जाती है. जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, तब उन्हें ये बंगला आवंटित किया गया था. लेकिन जब सरकार फिर एक बार बीजेपी में आ गए तो, सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया. इस नाते सम्राट चौधरी को ये बंगला आवंटित किया गया. 6 अक्तूबर को तेजस्वी यादव ने इस बंगले को खाली कर दिया गया था. विजयदशमी के दिन इस बंगले में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे.
इस बंगले में जो भी डिप्टी CM रहा, कुर्सी गंवानी पड़ी!
सम्राट चौधरी को बंगला अलॉट होते ही सियासत तेज हो गई. चर्चा ये हो रही है कि क्या सम्राट चौधरी अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे? दरअसल, इस बंगले में अभी तक किसी भी उपमुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है. पिछले 9 वर्षों में राज्य में 7 डिप्टी बन चुके हैं. 2015 में जब नीतीश और लालू साथ आए थे, तब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने और उन्हें 5 देशरत्न बंगला दिया गया था. ये सरकार केवल 22 महीने चली और नीतीश कुमार बीजेपी का हाथ थाम लिए. इस दौरान सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाया गया. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार आई तो सुशील मोदी को नीतीश कैबिनेट से हटा दिया गया. नीतीश कुमार फिर सीएम बने और किशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया. किशोर प्रसाद को नाम पहले नंबर पर था, वो भी इस बंगले में ज्यादा दिन नहीं रह सके. 2022 में नीतीश कुमार ने फिर गठबंधन का दामन पकड़ लिया. फिर ये बंगला तेजस्वी यादव के नाम आवंटित कर दिया गया. अब 2024 में नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गई और ये बंगला सम्राट चौधरी को सौप दी गई.