लैंड फॉर जॉब मामले में आज सोमवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों पेश हुए. कोर्ट ने अपने सुनवाई में सातो आरोपी को जमानत दे दी है. उन्हें 1-1 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
बता दें कि 18 सितंबर कोजमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था. जिसमें से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, किरण देवी, हजारी प्रसाद राय, संजय राय और धर्मेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं. इस मामले में ईडी ने 6 अगस्त को पहली पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है.