जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी को लॉन्च कर दिया था. इस समय पीके काफी चर्चा में बने हुए है. पीके लगातार पोस्टर के जरिए राजद पर हमला बोल रहे है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ”पूरा बिहार डूब रहा है, बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है.”
पोस्टर के जरिए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की उन्हें कोई चिंता नहीं है. बता दें कि बिहार के 19 जिलों में बाढ़ से जूझ रहे हैं. इसमें 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. अभी तक हजारों करोड़ की संपत्ति बर्बाद हो चुकी है. वहीं, तीन लाख हेक्टेयर में लगी फसल भी खरीब हो चुकी है.
वहीं, बीजेपी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें लिखा गया है- नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, रंग गिरगिट से भी तेज बदलना, बाढ़ आपदा में दुबई में रहे हैं- मौज-मस्ती, ट्विटर हैंडल पर ऊपर में लिखा गया है ‘लापता’ की तलाश.
बता दें कि बिहार के 19 जिलों में बाढ़ से जूझ रहा है. लगभग 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. हजारों करोड़ की संपत्ति का बर्बाद हो चुका है.