देश में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. पंजाब के लुधियाना , गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट और इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां आने-जाने वाले विमानों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं. हालांकि, ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. यह ई-मेले एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर आया. धमकी देने वाले ने डार्क वेब का उपयोग किया है. ई-मेल मिलने के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. एरोड्रम पुलिस ने देर शाम मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है. पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है.
एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह कौरव ने केस दर्ज कराया है. मेल में लिखा है- ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया है.’ मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है. धमकी भरा ई-मेल एनआईएल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया है. एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है.
बता दें इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवीं बार धमकी मिली है. इससे पहले 29 अप्रैल, 18 मई, 18 जून और 20 जून जून को भी ई-मेल के जरिए इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
वड़ोदरा एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
वडोदरा हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी सीआईएसएफ के ई-मेल एड्रेस पर दी गई. हवाईअड्डा प्राधिकरण और पुलिस की विभिन्न टीमें जांच कर रही हैं. बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड के जरिए सम्पूर्ण टर्मिनल क्षेत्र में जांच की जा रही है.
वडोदरा के हरणी हवाईअड्डा पर सीआईएसएफ की यूनिट एएसजी में कार्यरत प्रदीप कुमार राम ने हरणी थाने में बम संबंधी ई-मेल मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके तहत वह चार अक्टूबर को हरणी हवाईअड्डे पर ड्यूटी पर थे. इसी दौरान सुबह 11 बजे हवाईअड्डा प्राधिकरण के पास सीआईएसएफ की ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने जनरल शिवा 76 रेडिफमेल डॉट कॉम से मेल किया. इसमें अंग्रेजी में लिखा गया था कि आई हैव टिकल्ड देयर इगो एंड हैव फ्रस्टेड देम, हाहाहा, परिणाम? बम एंड बैंस? बिग बिग बैंग्स होहोहो? नो स्टॉपिंग, नो एस्केप?लेट दी गेम बिगेन? जय महाकाल, जय मां आदिशक्ति.
इसके बाद यह जानकारी उच्चाधिकारियों समेत हरणी पुलिस और हवाईअड्डा प्राधीकरण को दी गई. इसके तुरंत बाद सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं. उल्लेखनीय है कि चार महीना पहले भी हरणी हवाईअड्डा को ई-मेल पर धमकी दी जा चुकी है. इसके पूर्व 12 मई, 2024 को अहमदाबाद के एसवीपीवी इंटरनेशनल हवाईअड्डा को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है.
लुधियाना में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
पंजाब के लुधियाना शहर में स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से भेजी गई. सूचना मिलते ही लुधियाना सदर थाना पुलिस पहुंची. यह ई- मेल प्रिंसिपल को भेजा गया. इसके बाद स्कूल में छुट्टी कर सारे परिसर की तलाशी ली गई.
पुलिस के अनुसार, प्रिंसिपल को भेजे गए ई-मेल कहा गया कि उनके स्कूल को 5 अक्टूबर को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिस मोबाइल नंबर से ई-मेल भेजा गया, वह बिहार का है. एसीपी हरजिंदर सिंह की टीम ने इस संबंध में एक 15 साल के किशोर को हिरासत में लिया है. यह ई-मेल जिस नंबर से जनरेट हुआ, वह नंबर ऑन मिसा. इसके आधार पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किए ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम