पटना में आज शनिवार को जदयू ने राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. इसकी अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी. लेकिन बैठक से पहले राजधानी पटना में सीएम नीतीश के पोस्टर लगाए गए हैं, जो चर्चा का केंद्र बन गया है. दरअसल, इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की गई है.
पोस्टर में लिखा गया है, ‘प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भारत रत्न दिया जाए.’ इस पोस्टर में नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया गया है. ये पोस्टर जेडीयू के कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए आने वालों के स्वागत के लिए लगाया गया है. यह पोस्टर जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगाई गई है.
वहीं, शुक्रवार को भी बीजेपी ने एक्स पर पोस्टर जारी किया था, जिसमें जस्वी यादव की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई गई थी और लिखा था- नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, रंग गिरगिट से भी तेज बदलना, बाढ़ आपदा में दुबई में रहे हैं- मौज-मस्ती, ट्विटर हैंडल पर ऊपर में लिखा गया है ‘लापता’ की तलाश.
बता दें कि जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.