इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के पश्चिमी बाइपास के पास गुरुवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए. मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है.
डॉन अखबार की खबर के अनुसार, बस में सवार लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. पुलिस और बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त बस के मलबे से शवों और घायलों को निकाला. घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने कहा, उनके यहां 9 शव और 30 घायल यात्री लाए गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.
मृतकों में से सात की पहचान जीनत, जांजीबार, सफिया, आलिया, बीबी आलिया, नसीबुल्लाह और हाजी नकीबुल्लाह के रूप में हुई है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
हिन्दुस्थान समाचार