ढाका: बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने आज गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने 5 राजदूतों को तत्काल ढाका वापस आने का आदेश दिया है. इन राजदूतों की तैनाती भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र में थी. इससे पूर्व बांग्लादेश ने ब्रिटेन में उच्चायुक्त सईदा मुना तस्नीम को भी वापस बुला लिया था.
बता दे कि 5 अगस्त को शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की कमान मोहम्मद यूनुस ने संभाल ली है. यूनुस सरकार के गठन के बाद लिया गया यह फैलसा अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक फेरबदल है.