महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य में लव जिहाद से जुड़ी 1 लाख से ज्यादा शिकायत आने का भी दावा किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में यह बात कही. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लव जिहाद के मामलों में पुरूष अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देते है. लेकिन जब वो गर्भवती हो जाती है और बच्चे को जन्म दे देती है तो उन्हें छोड़ दिया जाता है.
बीजेपी नेता ने इस तरह से धोखा देकर हिन्दू युवती को निशाना बनाया जा रहा है और इस तरह के मामले बीते दशक में तेजी से बढ़े हैं. डिप्टी सीएम ने दो टूक कहा ये कोई साधारण घटनाएं नहीं है बल्कि पूरी तरह से सोची समझी साजिश है. उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के मामलों की एक लाख से ज्यादा शिकायतें मिली है.
देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि वो अंतर- धार्मिक विवाहों के खिलाफ बिल्कुल नहीं है. प्रेम और सहमति से विवाह हो तो वो मान्य है. लेकिन इस तरह हिन्दू युवतियों को धोखा देकर, फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करना इसे ही लव जिहाद कहा जाता है. इस तरह के मामलों से समाज में तनाव पैदा होता है और आपसी भाईचारा, विभाजन में बदल जाता है.
वोट जिहाद का भी किया जिक्र
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 में से 14 सीटों पर ‘वोट जिहाद’ देखा गया. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हों, कुछ लोग सोचते हैं बड़ी संख्या में मतदान करके वो हमें हरा सकते हैं, भले ही वे संख्या के हिसाब से अल्पसंख्यक हों. देवेंद्र फडणवीस ने कहा यह जागने का समय है.
कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया
देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने फडणवीस पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने की मांग की.