मुंबई: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है.
पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हेलीपैड से जुहू जाने के लिए करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरा था. महज पांच मिनट बाद करीब 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकाफ्टर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. मुंबई से छह लोगों की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र प्रभाकर पोटफोडे का कहना है कि हमें जानकारी थी ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को भी बुलाया. हमने 2 बचाव वाहनों के साथ 4 अग्निशमन वाहन भेजे गए. जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके सभी हिस्से बिखर गए थे. हम 3 हताहतों को निकालने में सफल रहे और उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में जानकारी मिली कि यह किसी हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर है, अन्य जानकारी अभी पता नहीं चल पाई है.
बताया जा रहा है कि इस हेलीकाफ्टर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुंबई से सुतारवाड़ी की हवाई यात्रा करने वाले थे. उन्हीं को लेने के लिए हेलीकाफ्टर पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था. मामले की छानबीन की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार