अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के लिए सितंबर का दुखभरा रहा. मलाइका के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर लेने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. पिता की मौत के बाद सदमे में आईं एक्ट्रेस ने खुद को सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूर कर लिया था. अब 20 दिन बाद मलाइका ने अपनी पहली पोस्ट शेयर की है.
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, ‘स्कॉर्पीन अक्टूबर आपके लिए अच्छा रहेगा.’ इसी महीने एक्ट्रेस का जन्मदिन भी है. मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को 51 साल की हो जाएंगी. अपने पिता अनिल मेहता के निधन से उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी सदमे में हैं. इस मुश्किल घड़ी में उनकी करीबी दोस्त करीना कपूर और करिश्मा कपूर उनके साथ थीं. जानकारी के मुताबिक, करीना कपूर ने अपने करीबी दोस्त को मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने के लिए अपने प्रोजेक्ट की डेट्स टाल दी थीं.
मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर के बाद उनके घर पर इंडस्ट्री से उनके दोस्तों के आने का तांता लग था. मलाईका के ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस के पिता के निधन के बाद अर्जुन कपूर उनके घर पहुंच गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार