पटना: बिहार में भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही मैदान में मंगलवार दाेपहर बम ब्लास्ट हुआ. घटना में मैदान में खेल रहे सात बच्चे घायल हाे गये. इनमें तीन बच्चाें की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल बच्चों को आनन-फानन में पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
सिटी एसपी के. रामदास ने बताया कि मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. धमाके में घायल एक बच्चे ने बताया कि वो जैसे ही मैदान में आए वैसे ही किसी ने बम फेंका और वो फट गया. घायल बच्चों के परिजन का कहना है कि बम कैसे फटा नहीं पता लेकिन जब आवाज सुनकर हम बाहर आए तो बच्चे खून से लथपथ पड़े थे.
विस्फोट में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चाें में मोहम्मद इरसाद के दो पुत्र मन्ना और गोलू हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किमी दूर तक सुनाई दी. घटना की जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार