LJP(RV) के अध्यक्ष चिराग पासवान के एक बयान से खलबली मच गई है. दरअसल, उन्होंने पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के SC-ST प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि अगर मेरे समाज के लोगों को किसी तरह की परेशानी हुई तो मैं एक मिनट के अंदर मंत्री पद त्याग दूंगा. चिराग ने आगे कहा कि मैं चाहे किसी भी गठबंधन में रहूं या किसी भी मंत्री पद पर रहूं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.
चिराग पासवान ने कहा, “जिस दिन चिराग पासवान को लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, या फिर हमलोगों की बातों को सुना नहीं जा रहा है तो फिर मेरे पिता ने भी एक मिनट नहीं सोचा था मंत्री पद को लात मारने से पहले, मुझे भी नहीं लगेगा.”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि आरक्षण के मामले में कोर्ट ने कानून में बदलाव की बात की थी, जिसका विरोध मेरे पिता राम विलास पासवान ने किया था. इस समय पीएम मोदी ने मेरे पिता की बात समझी थी. अगले दिन ही इसे वापस ले लिया था.
आपको बता दें कि SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर के मुद्दे पर मामला राज्य में गरमाया हुआ है. 28 नवंबर को LJP(RV) पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली का आयोजन करने वाली है. इसकी घोषणा चिराग पासवान ने की थी. ये रैली झारखंड और बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है.