कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) मामले में दिक्कतें और बढ़ने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में अब ED की एंट्री होने वाली है. कहा जा रहा है कि ED मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनका पत्नी सहित कई अन्य के खिलाफ MUDA के संबंध में मनी लॉन्ड्रिग का मामला दर्ज कर सकती है. सूत्रों ने हवाले से खबर है कि कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय, मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दो दिन के भीतर दर्ज की जा सकती है.
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारे पास एफआईआर और संबंधित मामले का विवरण है. अपराध धन शोधन निवारण अधिनियम की अनुसूची के अंतर्गत आते हैं. आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. ED का ममला दर्ज होने पर सीएम और उनके परिवार की संपत्तियों की कुर्की के आलावा और भी कठीन कदम उठाए जा सकते है.