नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें मंगलवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया गया है.
#WATCH | Delhi | Dadasaheb Phalke Award recipient actor Mithun Chakraborty narrates his journey in the Indian film industry and advises the youth to "never give up and always dream"
(Video source: DD News/YouTube) pic.twitter.com/HKJgdKQ7m8
— ANI (@ANI) October 8, 2024
क्या था मिथून के बेटे का रिएक्शन
मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने पिता को इस बड़े पुरुस्कार से सम्मान मिलने पर खुशी जताई है. सूत्रों की जानकारी से पता चला कि वह अपने पिता पर बहुत गर्व करते हैं, उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक सैल्फ मेड सुपरस्टार और महान नागरिक हैं. उनकी लाइफ जर्नी बहुत लोगों के लिए एक प्रेरणा है.
पहली फिल्म से ही चमका करियर
मिथुन चक्रवर्ती ने सुपरहिट फिल्में देकर फैंस का मनोरंजन किया है. कोलकाता में जन्मे मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन हैं. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें हिंदी, बंगाली,तमिल, भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी फिल्में हैं. साल 1977 में फिल्म मृगया से मिथुन ने एक्टिंग डेब्यू कर अपनी इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
हिन्दुस्थान समाचार