पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. गिरिराज के प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के माेबाइल पर शुक्रवार को आई काॅल पर यह धमकी दी गयी है. इसे लेकर बेगूसराय में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
अमरेंद्र कुमार अमर ने शिकायती आवेदन में कहा है कि उनको पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह काॅल उनके माेबाइल पर आज शुक्रवार को 11:28 बजे आया. इसके बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है. अमर ने कहा है कि पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दी गईं. साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा. अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इसमें गिरिराज सिंह को जान से मारने की बात कही गई है.
हिन्दुस्थान समाचार